पोटका के कीताडीह में आयोजित गणेश पूजा में पोटका विधायक संजीब सरदार को धर्म पत्नी रानिता सरदार शामिल हुई। इस दौरान किताडीह पूजा पंडाल पहुंचकर विधायक की धर्म पत्नी रानिता सरदार ने किताडीह पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद रानिता सरदार ने पूजा पंडाल में अपने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना भी की और भगवान गणेश से आशीर्वाद मांगा।