सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोखंडी मेंमृतक रामसाय ने अपनी पत्नी को लेने गया था ससुराल साले ने अपनी बहन को जाने से किया था माना दोनों के मध्य विवाद होने पर साला ने जीजा की जमकर की थी पिटाई किया था जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस ने आरोपी साला सत्यम राम को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एसडीशनल एसपी अनिल सोनी ने सोमवार की शाम 4 बजे जानकारी दी है।