पातेपुर के मौदह बुजुर्ग गांव के युवक सरफराज से साइबर अपराधियों ने लोन का किस्त साप्ताहिक से मासिक टर्म में कन्वर्ट कराने के नाम पर 2.95 लाह रुपए फ्रॉड कर लिया था। शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने आठ माह बाद सोमवार की शाम सात बजे पैसा रिफंड करा दिया। ठगी का पैसा युवक के खाते में आने के बाद युवक के खुशी का ठिकाना नहीं था। उसने साइबर पुलिस को कहा THANK YOU।