हरिद्वार आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार जंगली हाथियों का आने का सिलसिला जारी है। बिल्केश्वर कॉलोनी में चार जंगली हाथियों का झुंड घुस आया। काफी देर तक चारों हाथी रात के अंधेरे में कॉलोनी की सड़क पर ही खड़े रहे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल में खदेड़ा गया। बता दे कि बिल्केश्वर कॉलोनी जंगल से सटी हुई है।