राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्यकर्मी अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। छठवें दिन भी आंदोलन जारी रहा। नारायणपुर जिला मुख्यालय में आज संविदा प्रथा का अर्थी जुलूस निकालकर पुतला दहन किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।