ब्लॉक जैथरा के ग्राम पंचायत खेतुपूरा में सहकारी समिति का गोदाम 12 वर्षों से बेकार पड़ा है। इस गोदाम का निर्माण 12 साल पहले किया गया था। लेकिन आज तक इसका उपयोग नहीं हो पाया है।खेतुपूरा गांव की आबादी करीब 5000 है। यहां के किसानों को खाद लेने के लिए तरगामा पंचायत जाना पड़ता है।यह पंचायत 3 किलोमीटर दूर स्थित है।रविवार की दोपहर1 इस समस्या पर पड़ताल की है