एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार देर रात साढ़े आठ बजे बीडीओ राहिल, नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह और अंचल निरीक्षक मंजर आलम ने रजिस्ट्री चौक, बबाली चौक, शाहपुर, सुगिया कटसरी, ताजपुर और परदेशिया में दर्जनो पूजा पंडाल में पहुँचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया है. ओर मजिस्ट्रेट ओर पुलिस बल के ड्यूटी जांच किया है।