गुरूवार की शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक एएसपी शामली संतोष कुमार ने बताया कि कांधला के किवाना रोड पर करीब 4 विद्युत खंबों से तार चोरी की घटना प्रकाश में आई है। उन्होंने बताया कि सूचना पर घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। विद्युत विभाग की शिकायती तहरीर मिलने पर आवश्यक वैधानिक सुनिश्चित की जाएगी।