गढ़ी उपखंड के अंतर्गत बांसवाड़ा-उदयपुर मुख्य मार्ग के अंतर्गत जिले की सीमा पर लसाड़ा माही पुल के पास गहरी खाई मे सुबह एक पिकअप पलटने का मामला सामने आया है। पिकअप विशाल नदी मे गिरने से बाल बाल बच गई। रविवार दोपहर 12बजे मेरी जानकारी के अनुसार हादसे मे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई हे। हादसे के बाद बड़ी संख्या मे लोग इकट्टे हो गए। पिकअप उदयपुर की तरफ से आना बताया गया।