रविवार साँय 5 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा उपखंड में स्थित गंभीरी बांध अपनी पूरी भराव क्षमता तक पहुँच गया है और 10 इंच की चादर चल रही है, जिससे बंद गेटों के ऊपर से लगभग 101.04 क्यूमिक/सेकंड पानी की निकासी हो रही है। सहायक अभियंता प्रहलाद जाट ने बताया कि वर्तमान में बांध के 2 वर्टिकल गेट लगभग 2 मीटर तक खोले हुए है।