ग्राम पंचायत बोरी पी में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहां जंगल में घास चर रही भैंस पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भैंस ग्राम निवासी नारायण पुत्र नानका की थी, जो रोज की तरह जंगल में चराई के लिए गई थी। घटना के संबंध में ग्राम सरपंच प्रेम शंकर निनामा ने शुक्रवार को सुबह 11.50 बजे जानकारी दी