गीडा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत दो अलग-अलग छापेमारियों में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से गांजा और चरस बरामद हुई है। पहली कार्रवाई सेक्टर-11 में हुई, जहां हरपुर बुदहट के बैजलपुर निवासी राजन चौहान को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 2.12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वहीं दूसरी कार्रवाई छपिया के पास की गई।