रायसेन जिले के सिलवानी में गुरुवार की रात को, भोपाल रोड पर स्थित काटिया मंदिर के सामने बैठी गाय के बछड़े पर बस चढ़ गई… हादसे के बाद बस चालक भागने की कोशिश करने लगा… लेकिन गौ रक्षकों और गाय प्रेमियों ने घेरकर बस को रोक लिया… चालक को भीड़ ने पीटा और बस को थाने में खड़ा कराया। बताया जा रहा है कि ये संजय ठाकुर बस भोपाल से देवरी जा रही थी बस चालक के खिलाफ एफआईआर।