महानिदेशालय केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल,नई दिल्ली के निर्देशानुसार ग्रुप केंद्र जमशेदपुर स्वांस पुर में चार दिवसीय 25/8/2025 से 28/8/2025 तक अंतर सेक्टर एथलेटिक्स(एडम) प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसका विधिवत उद्घाटन मुसाबनी के स्वांसपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में किया गया।