शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे सतवास के ग्राम धासड़ निवासी पवन चौहान ने बताया की एक साल में चार बार तलाशी हो चुकी है, हर बार विभाग बेरंग लौटा, हम किसान हैं, लकड़ी के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं, बार-बार की तलाशी से छवि धूमिल हो रही है और परिवार तनाव में है। मौके पर ग्रामीण भी जमा हुए और उन्होंने कार्रवाई पर नाराजगी जताई।