शुक्रवार को 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार खुडियां के सपड़ालु में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार घायल हो गया । स्कूटी सवार प्रवीण कुमार पुत्र संसार चन्द ग्राम पंचायत टिप तहसील खुण्डियां जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपित मोटरसाइकिल चालक साहिल कुमार पुत्र बंसी लाल गांव भोरण तहसील खुण्डियां ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे घायल हो गया ।