नवीन सोनी निवासी पुन्हाना पंजाबी कॉलोनी में एक ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। आज शुक्रवार को उन्होंने सुबह करीब 8:30 बजे दुकान को खोलकर बैठे हुए थे। जिसके बाद दो आरोपी दुकान के अंदर घुस गए। दोनों आरोपी हेलमेट पहने हुए थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके। जैसे ही वे दुकान में घुसे, उन्होंने अपने हाथ में मौजूद देसी कट्टा को दिखाकर दुकानदार को डराने की कोशिश की।