कटौना गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल अखिलेश चौधरी की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है। घटना शनिवार की सुबह की है। अखिलेश चौधरी की मौत शनिवार की शाम करीब 4 बजे हुई है। शव पहुंचते ही गुस्साए परिजनों ने 4 लेन को जाम कर दिया है। फतुहा डीएसपी-2 संजीव कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर गुस्साए परिजनों को समझा बूझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।