अमरोहा में जीजा साली का प्यार परवान चढ़ा तो सारी सीमाएं पार कर दी। अमरोहा से काशीपुर के रहने वाले जीजा के साथ साली फरार हो गई थी। आज सोमवार की दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने युक्ति को बरामद किया तो युक्ति अपनी जिद पर दी युवती बोली मैं बालिगू और अपनी इच्छा से रिश्ते में लगने वाले जीजा के साथ पत्नी के रूप में रहूंगी अगर मुझे इनसे अलग किया तो मैं जान दे दूंगी।