25अगस्त2025समय3:10पर सेना में30साल से सेवारत सूबेदार मेजर जगदीश प्रसाद की जमीन विवाद का मामला सामने आया है। सूबेदार मेजर ने2017में श्रीमती राम दुलारी से एक प्लॉट अपनी पत्नी शिवांगी के नाम खरीदा था। इस प्लॉट का बैनामा,खसरा खतौनी और अन्य सभी दस्तावेज मौजूद हैं।प्लॉट रायबरेली मलिकमऊ पटेल नगर जैतुपुर मार्ग पर स्थित है।पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।