नारायणपुर प्रखंड के बैकुंठपुर दुधैला के कोदराभित्ता में सोमवार दोपहर आग की चपेट में आने से दो भैस के बछड़े के जलने की वजह से उसकी मौत हो गई।जबकि एक भैंस बुरी तरह से आग की चपेट में आने से झूलस गई ।कुछ दिन पहले समाप्त हुए यज्ञ के लिए बने फूस के मंडप में कुछ बच्चे आग जलाकर खेल रहे थे जिसकी वजह से पूछ कि मंडप में आग लग गई और मवेशी उसकी चपेट में आ गये।