राजपुर से बड़ी खबर राजपुर पुलिस ने मोटर पंप काटकर कॉपर और एल्यूमिनियम तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं – रायमल पंचोले (35) विजय अजनारे (32) आशाराम जाधव (33) पुलिस ने आरोपियों से 50 किलो 300 ग्राम कॉपर और एल्यूमिनियम तार, 300 फीट केबल, एक 3 एचपी विद्युत मोटर, चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक और औजार जप्त किए ।