भरथना कस्बे के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि बड़ा हादसा टल गया। 64631 मेमो ट्रेन की चपेट में आने से नेविलगंज निवासी 48 वर्षीय संजय शुक्ला घायल हो गए। हादसा भरथना रेलवे फाटक संख्या 20B के पास हुआ। ट्रेन के लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर संजय शुक्ला की जान बचाई। घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया.