बानाबिरा पल्ली में शुक्रवार को 11:00 बजे फा इग्नासीयूस बाड़ा की पुण्यतिथि मनाई गई ।कार्यक्रम में सिमडेगा धर्म प्रांत के अध्यक्ष बिशप बिंसेट बरवा तथा गुमला के विशप लीनुस पिंगल एक्का उपस्थित हुए ।जहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनकी हम पुण्यतिथि मना रहे हुए समाज के सुधारक थे जिन्होंने अपने प्राण आहुति दी इस मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा थी।