कल गणेश विसर्जन के दौरान आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हराजखेड़ी एक 12 वर्षीय मासूम बालक के डूबने की जानकारी मिलने पर आज रविवार दोपहर 1:00 घटनास्थल पपनास नदी पर पहुँचकर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर पिता राजेन्द्र मालवीय से मिलकर घटना की जानकारी ली।