गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव प्रखंड के बकोइया स्थित निजी बालू घाट पर मंगलवार की दोपहर करीब 3बजे औचक छापेमारी की।यह घाट लव सिंह के नाम पर बताया गया है। एसडीएम खुद ग्राहक बनकर पहुँचे और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से रेट पूछा।लेकिन कर्मचारियों ने 200 सीएफटी बालू का दाम 9 हज़ार रुपए बताकर बिक्री की पुष्टि की, जबकि सरकारी दर महज 1500 रुपए है।