जिले की अयाना पुलिस ने थाना इलाके में हंगामा कर उत्पात मचाने पर एक शख्स को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। अयाना थाना अधिकारी उम्मेद सिंह यादव ने बुधवार दोपहर ढाई बजे बताया कि थाना इलाके में हंगामा करने पर लेखराज माली निवासी पीपल्दा खुर्द को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ 126,170,बीएनएस में कार्यवाही की है। पुलिस ने इनको को कोर्ट में पेश कर उन्हें पा