मुरादगंज ओवर ब्रिज के समीप गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। खानपुर निवासी प्रांशु पुत्र धर्मवीर अपनी भाभी रीवा व 10 माह की भतीजी पायल को बाइक से लेकर रिश्तेदारी से लौट रहे थे। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।