थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में शनिवार की रात लगी भीषण आग में एक आवासीय घर राख हो गया। हादसे में उमेश सिंह का एक मवेशी झुलसकर मर गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। पीड़ित उमेश सिंह ने बताया कि परिवार के लोग घर में सो रहे थे, तभी अचानक आग की लपटें देख अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण जबतक मौके पर पहुंचे, तबतक घर जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था।