ढॉकोनी गांव में एक निजी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। खमखेड़ी निवासी कृष्णपाल यादव ने गुरूवार को दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट में कलेक्टर एसपी को आवेदन देकर बताया कि 18 अगस्त को वह अपनी माता का इलाज कराने डॉक्टर शर्मा के पास गए थे। उनके साथ उनका आठ वर्षीय पुत्र आदित्य भी मौजूद था। आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर के बेटे ने बच्चे को बिना वजह इंजेक्शन लगा दिया ।