भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में 28 अगस्त कों 12 बजे करीब एक रेल यात्री का चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी हो गया है।रेल यात्री ने आरपीएफ व रेलवे पुलिस कों शिकायत की है। रेल यात्री ने बताया कि पतालाकोट एक्सप्रेस ट्रेन के S2 के बोगी के 56 नंबर पर बैठा ओर आमला रेलवे स्टेशन पानी लेने उतारा था. किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चोर लिया है।