कृषि विभाग के जिलास्तरीय निरीक्षण दल ने खातेगांव तहसील के गांवों में देखी सोयाबीन की फसल निरीक्षण दल ने कृषकों को सोयाबीन की फसल को इल्ली के प्रकोप से बचाव के संबंध में दी आवश्यक सलाह देवास 04 सितंबर 2025/ कृषि विभाग के जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने खातेगांव विकासखण्ड के ग्राम लवरास, सवासड़ी, बुराड़िया एवं दुलवा के खेतों में सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया। गुरु