चुनार के सीखड़ में बावन जी स्थित विष्णु भगवान मंदिर प्रांगण में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। उमेश पहलवान रुदौली और लालू यादव सीखड़ के बीच 21000 की कुश्ती बराबरी पर छुटी। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी ग्राम प्रधान अजय कुमार के नेतृत्व में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें 5000 और 2000 के कई कुश्ती कराए गए।