सिमडेगा पुलिस एवं जीएसटी विभाग में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस संबंध में सिमडेगा एसपी के द्वारा 11:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी विभाग और पुलिस को सूचना मिली थी जिसके आधार पर तीन दिनों तक कार्रवाई करने के बाद अवैध पान मसाला एवं टिंबर का सामान करीब 47 लाख रुपए का बरामद किया है ।जिसे जप्त करने के बाद जीएसटी विभाग को सौंप दिया गया।