मंगलवार करीब 1 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में DM नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में तहसील घनसाली एवं बालगंगा क्षेत्र के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास संबंधी जिला राष्ट्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक DM ने तोली गांव के 5 परिवारों की मांग पर प्रोटेक्शन वाल और स्थिति का जायजा लेने के लिए SDM घनसाली संदीप कुमार को जिलॉजिकल सर्वे कराने के निर्देश दिए