सिमडेगा: महा षष्ठी की संध्या पर राम जानकी मंदिर पूजा पंडाल में डीसी कंचन सिंह ने उपस्थित श्रद्धालुओं के सामने स्वयं माता का भजन गाया। उनके मधुर स्वर में गूंजते भजन ने पंडाल को भक्तिमय माहौल से भर दिया। श्रद्धालुओं ने इस अनोखे क्षण का मनोहर अनुभव लिया और डीसी की भक्ति भावपूर्ण प्रस्तुति की सराहना की।वीडियो रविवार 7:20 बजे की है।