पटेरा थानां क्षेत्र के बेलखेड़ी गांव में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई रज्जू आदिवासी की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई,घटना की सूचना पर पटेरा थाना पुलिस और हटा sdop के साथ FSL टीम मौके पर पँहुची,शव पंचनामा कार्यवाही के बाद अस्पताल भेजा गया हत्याकांड के आरोप गांव के ही अमित नाम पर लगे हैं हत्याकांड की बजह फिलहाल स्पस्ट नही है पुलिस जांच में जुटी