ग्राम विकास सेवा समिति तामखेड़ा द्वारा तहसील कार्यालय अंता पर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर रविवार को भी धरना जारी रहा। रविवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम विकास सेवा समिति तामखेड़ा द्वारा अंता तहसील कार्यालय पर ग्राम तामखेड़ा की चारागाह भूमि को मुक्त कराने को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है।