चिड़ावा शहर में बिजली संकट गहराता जा रहा है। वार्ड नंबर 32 की नट बस्ती पिछले 20 घंटे से बिजली गुल होने की समस्या झेल रही है। शनिवार को परेशान लोग खेतड़ी रोड स्थित पावर हाउस में धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि एक साल से बिजली आपूर्ति की समस्या लगातार बनी हुई है और विभाग शिकायतों के बावजूद कोई स्थाई समाधान नहीं कर रहा।