चींटीमिटी आजीविका महिला संकुल संगठन स्वलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा मे महिला समूहों ने साल भर का लेखा जोखा पेश किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख चाँदमानी सिरका ने महिला समूहों की तारीफ करते हुए कही की समूह मे आ कर महिलाये स्वालंबान हो रही है,केनरा बैंक प्रबंधक चींटीमिटी सोमा बनारा ने बैंक से जुड़ कर बचत के साथ सरकारी लाभ लेने की सलाह दिया