बक्सर के ठठेरी बाजार मोड़ पर एक बड़ा हादसा रविवार को सुबह करीब 6:00 बजे टल गया। आसनसोल (बंगाल) से नेपाल जा रहा लोहे का बुरादा लदा ट्रक सड़क किनारे नाले में फंस गया। इस दौरान सड़क पर आवागमन कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया है। ट्रक वीर कुंवर सिंह चौक से नगर में प्रवेश पर रोक लगा होने के बावजूद प्रवेश कर गया है. नगर में नो एंट्री बड़े वाहनों के लिए है.