टोंक जिले के रानोली लावा वाया चौगाई सड़क मार्ग पर ग्राम मोहिनी के पास रपट पर मूसलाधार बारिश के चलते तेज बहाव से पानी बह था। इस दौरान बहते पानी में से अजमेर जिले के भेड़पालक भेड़ों को निकाल रहे थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव में करीब 20 भेड़े पानी में बह गई थी।