दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक मामूली कहासुनी ने खून-खराबे का रूप ले लिया।बताया जा रहा है कि अमारी कंपोजिट शराब की दुकान पर बियर खरीदने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि थार सवार कुछ मनबढ़ युवकों ने दुल्लहपुर के शंकर सिंह गांव निवासी राजन राम पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में रविवार की शाम 4 बजे पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।