अजयगढ़ के थाना परिसर मे गणेश चतुर्थी ईद मिलादुलनबी व अनंत चतुर्थी त्यौहार क़ो लेकर एसडीएम आलोक मार्को,एसडीओपी राजीव सिंह, सीएमओ राजेंद्र सिंह,वाई सी अमरजीत सिंह की उपस्थिति मे शांति समिति कि बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया के द्वारा शासन की गाइडलाइन के संबंध में जानकारी दी गई।