मंगलवार को थाना फतेहपुर पुलिस ने बड़कला रोड से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है l वाहन चोर के कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है l वाहन चोर अभियुक्त का नाम पुलिस ने अभय सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी डाला पट्टी उत्तराखंड बताया है l अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है l