रतलाम लोक आस्था और परंपरा का प्रतीक - लोक देवता तेजाजी महाराज की दशमी आज पूरे मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में धूमधाम से मनाई जा रही है। रतलाम में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, वहीं स्थानीय निकायों द्वारा लगाए गए मेलों में धार्मिक आस्था के साथ लोक संस्कृति भी झलक रही है। बता दे कि तेजाजी महाराज की जयंती पर आज हर ओर श्रद्धा और उल्लास का माहौल है।