लोकसभा चुनाव 2024 को शांति पूर्वक करवाने के लिए हांसी पुलिस ने आज थाना बास क्षेत्र के गांव भाटोल जाटान, भाटोल रंगडान व गढ़ी में फ्लैग मार्च निकाल नागरिकों से भय मुक्त होकर मतदान करने और असामाजिक तत्वों को गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने के बारे में कहा। फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी राज सिंह ने किया और कहा भयमुक्त होकर मतदान करें।