गुना धरनावदा थाना के खेजरा चक गांव में 8 सितंबर सोमवार को सुबह जमीन विवाद और खेत में घुसी भैंस ने खूनी रूप ले लिया। ख़ेरू पारदी की भैंस पड़ोसी राम पूजन के खेत में पहुंच गई, इसी बात पर मृतक के परिजनों का आरोप है खेरू पारदी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 8 सितंबर को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर मामला जांच में लिया है।