हथुआ स्थित ऐतिहासिक गोपालमंदिर में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण का छठीयार बड़े ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पहुँचकर पूजा-अर्चना की और उत्सव का हिस्सा बने। सदियों पुरानी इस परंपरा के तहत छठीयार पर्व पर मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।