नौहझील में बारिश के चलते दो मकान ढ़ह गये, गनीमत रही कि उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।बारिश के चलते गांव निवासी गोधन सिंह के पशुओं के भूसा रखने वाले कमरे समेत कुल दो कमरे गिर गए। इनमें अनाज की टंकी,चारपाई व अन्य घरेलू सामान रखा हुआ था जो कि नष्ट हो गया।